नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में Aadhar Card Par Kitne Sim Hai – आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव है ऑनलाइन चेक करें के बारे में जानेगे। अगर आपके आधार आधार कार्ड या आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति सिम इस्तेमाल कर रहा है और आपको उसके बारे में नहीं पाया है तो आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी की मदद से पता लगा सकते है।
दोस्तों आधार कार्ड हमारी पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह एक तरह से हमारा आईडी प्रूफ है। अगर आपने पहले कभी भी किसी को सिम दिया है या आपके नाम से कोई सिम इस्तेमाल कर रहा है, तो आप उसका आसानी से पता लगा सकते है, और उस सिम को बंद भी करवा सकते है। आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है अब उसका पता आप सरकार द्वारा चलाये गए एक पोर्टल से पता लगा सकते है। सरकार द्वारा चलाये गए इस पोर्टल की मदद से आप आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर या सिम को चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Jio Caller Tune Kaise Lagaye | Jio Caller Tune Kaise Set Kare
Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है, यह आप सरकार द्वारा चलाये गए पोर्टल द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है चेक करना चाहते है, तो आपको नीचे सरकारी official वैबसाइट के साथ कुछ स्टेप बताए गए है, जिन्हें फॉलो करके आप भी ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है।
स्टेप-1
आधार कार्ड पर एक्टिव सिम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र को को ओपन कर लेना है।
स्टेप-2
क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद में आपको dgtelecom से सर्च कर लेना है, और आप इस tafcop.dgtelecom.gov.in लिंक पर क्लिक करके भी सरकार की official वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप-3
वैबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद में आपको आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है, और Request OTP पर क्लिक कर देना है।
जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है वही नंबर आपको यहाँ पर डालना है।

स्टेप-4
फिर आपको सिम्प्लि ओटीपी डालकर नंबर वेरिफ़ाई कर लेने है।
स्टेप-5
नैक्सट पेज ओपन होने के बाद में आपके आधार कार्ड पर जीतने भी नंबर एक्टिव है वह सभी नंबर आपको दिखाई देंगे।

स्टेप-6
अगर आप उन नंबर को बंद करवाना चाहते है, तो आपको नीचे ऑप्शन मिल जाते है, जिन पर क्लिक करके आप जो नंबर इस्तेमाल नहीं करते है, उस सिम को बंद करवा सकते है।
इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने फोन से ही अपने आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है वो चेक कर सकते है। यह बहुत ही सिम्पल और आसान स्टेप है।
जरूर पढ़ें:-Google Account Kaise Banaye | Gmail ID Kaise Banaye
Sim ko Deativate kaise Kare | सिम को बंद कैसे करें
अगर आप आके आधार कार्ड पर कितने सिम है वह चेक करने के बाद में आपके नाम पर जो भी सिम है या आप जिन सिम का इस्तेमाल नहीं करते है, उस सिम को आप बंद कर सकते है। सरकार की tafcop.dgtelecom.gov.in इस official वैबसाइट पर जानकर आप जहां से एक्टिव सिम चेक करते है, वहाँ पर उन म्बिले नंबर के नीचे कुछ ऑप्शन मिलते है, जिसमें एक सिम deactivate का उस पर क्लिक करके आप सिम्प्लि किसी भी एक्टिव नंबर या सिम को आसानी से बन या deactivate कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022- महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जाएगा
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने Aadhar Card Par Kitne Sim Hai– आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव है ऑनलाइन चेक करें के बारे में सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है। आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
ताकि सभी को यह Aadhar Card Par Kitne Sim Hai- आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव है ऑनलाइन चेक करें के बारे में जानकारी मिल सकें। आपको अगर इस आर्टिकल में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमने कमेंट में पुछ सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमने कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
जरूर पढ़ें:-
0 Comments