नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम Aadhar Card Plastic Card कैसे बनाए के बारे में जानेगे। आपका आधार कार्ड सुरक्षित रखने के लिए आप आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते है। आधार पीवीसी कार्ड बनाने के लिए आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है।
Aadhar Card Plastic Card: दोस्तों आज के समय में किसी भी डॉकयुमेंट को सुरक्षित रखने लिए आप हम उस पर प्लास्टिक का कवर चढ़ाते है, और उसमें भी हमारे 40-50 रुपये खर्च हो जाते है। लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड को को पूरा प्लास्टिक का बनवा सकते है, जिससे आपका आधार कार्ड पानी में गिरने पर भी खराब नही होगा, जो सारा प्लास्टिक से बना होता है। आधार प्लास्टिक कार्ड को अप्लाई आप घर बैठे कर सकते है।
जरूर पढे:-Referral Code Kya Hota Hai | Referral Code Meaning in Hindi 2022
PVC Aadhar Card Kya hai
PVC की फुल्ल फोरम- Polyvinyl Chloride है। पीवीसी कार्ड एक आधार कार्ड ही होता है, लेकिन जो पूरी तरह से नया और प्लास्टिक का बना होता है। पीवीसी आधार कार्ड को डिजिटल तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें आधार कार्ड क्यूआर सुरक्षित और साफ रहता है। पीवीसी आधार कार्ड को आप एटीएम कार्ड, पैन कार्ड की तरह सुरक्षित रख सकते है।
जरूर पढे:-PM Kisan E Kyc Kaise Kare – पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करे हिन्दी में जाने
Aadhar PVC Card Apply Online | Aadhar Card Smart Card Apply Online
अगर आप भी अपने आधार कार्ड को पीवीसी आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। आधार पीवीसी कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप बताए गए है जिन्हें फॉलो करके आप पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है।
स्टेप- UIDAI Website
पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र को ओपन करके UIDAI से सर्च कर लेना है, और आप uidai.gov.in इस पर क्लिक करके भी UIDAI की official वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप- My Aadhar
UIDAI की official वैबसाइट ओपन होने के बाद में सबसे ऊपर की साइड में My Aadhar का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है।

स्टेप- Order Aadhar PVC Card
My Aadhar का पेज ओपन होने के बाद आपको Get Aadhar में नीचे की तरफ Order Aadhar PVC Card का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट की फोटो में देख सकते है।

स्टेप- Send OTP
अगले पेज में आपको Order Aadhar PVC का एक ऑप्शन और मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। फिर आपको 12 अंको का आधार नंबर डाल देना है और नीचे Captcha भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

स्टेप- Sumbit
फिर आपका जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको नीचे ओटीपी के ऑप्शन में डालकर Sumbit पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है।

स्टेप- Aadhar PVC Card Price
फिर आपको पीवीसी आधार कार्ड का एक सेमप्ल दिखाएगे उसे कूट कर देना है। फिर आपको अपना पीवीसी आधार बनाने के लिए aadhar pvc card price 50 रुपये जमा कर देने है, नीचे दिये बटन पर क्लिक करके pay कर देना है।
यह प्रोसैस पूरा होने के बाद आपका पीवीसी आधार ऑनलाइन का ऑर्डर सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा, जो आपके आधार कार्ड में दिये गए एड्रैस एड्रैस या घर पर 5से 10 दिनों के समय में डाक द्वारा आ जाएगा। इस तरह से आप घर बैठे aadhar plastic card apply online कर सकते है।
जरूर पढे:-Paytm KYC Kaise Kare हिन्दी में जाने
PVC फुल्ल फोरम क्या है?
PVC- Polyvinyl chloride
PVC आधार कार्ड का प्राइस कितना है?
PVC आधार कार्ड का प्राइस 50 रुपये है।
PVC आधार कार्ड किसका बना होता है?
PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का बना होता है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने Aadhar Card Plastic Card कैसे बनाए के बारे में सारी जानकारी स्टेप से जाना है, अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पढ़कर और स्टेप को फॉलो करके आसानी से घर बैठे बना सकते है।
आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि सभी मोबाइल यूजर्स को Aadhar Card Plastic Card के बारे में जानकारी मिल सकें, और वह भी इसका लाभ उठा सकें।
अगर आपको PVC Aadhar Card या प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें कॉमेंट में पुछ सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट में अपनी राय जरूर दें।
जरूर पढे:-मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें | Mukhy Mantri se Shikayat Kaise Karen
0 Comments