दोस्तो आज के आर्टिकल मे हम Best Part Time Job के बारे में जानेगे की पार्ट टाइम जॉब से हम लाखों रुपए महिना कैसे कमा सकते है। आपने देखा होगा की बहुत सारे स्टूडेंट अपना खर्चा खुद उठाने के लिए पार्ट टाइम जॉब कर रहे है। उनके दिमाक में भी कभी कभी आता होगा की एसी कोनसी जॉब है जिससे हम घर बैठे आसानी से पैसे कमा सके।
आज हम इस आर्टिकल में एसी ही Best Part Time Job के बारे में जानेगे जिन्हे आप घर बैठे बिठाये अपने मोबाइल फोन से काम करके पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन जॉब में आप 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। और पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नही करना पड़ता है।
भारत देश पहले से काफी आगे बढ़ चुका है पहले graduation, post graduation होने तक का इंतजार करना पड़ता था। आजकल बहुत सारे स्टूडेंट 10th क्लास पास करते ही अपना खर्चा खुद निकाल लेते है जिससे हमारी फॅमिली को भी काफी सपोर्ट मिलता है। जिससे उनके आगे काम करने में भी रुचि बढ़ जाती है और उन्हे Income Source के बारे में जानकारी भी हो जाती है।
आज के आर्टिकल में एसी ही कुछ Best Part Time Job के बारे में जानेगे जिसमें आपको टाइम भी कम देना पड़ेगा और आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है। तो चलिए दोस्तो जानते है Best Part Time Job जिससे हम कम समय में अच्छे पैसे कमा सकें।
जरूर पढ़ें:-Facebook per page kaise banaye- Facebook page से पैसे कैसे कमाए (40000 महिना) हिन्दी में जाने
Transcrition Job
Transcrition Job सबसे अच्छी और Best Part Time Job है। Transcrition job में आपको औडियो या विडियो को सुनकर टेक्स्ट में लिखना होता है। अगर आपकी टेक्स्ट लिखने में रुचि है और आप इस काम को बेहतर तरीके से कर सकते है तो आपको यह काम जरूर करना चाहिए। Transcrition Job में आपको enlgish और Hindi में भी काम मिल जाएगा आप अगर हिन्दी में लिखना पसंद करते है तो आप हिन्दी में भी यह जॉब कर सकते है।
English Transcrition job Website
Rev.com
Scribie.com
TranscribeMe
Gotranscript.com
ये सभी English वैबसाइट है अगर आपको इंग्लिश अच्छे तरीके से आती है और आप इंग्लिश में काम करना चाहते है तो आप इन वैबसाइट पर इंग्लिश में Transcrition कर सकते है। इन पर आप अपना अकाउंट बनाकर एक टेस्ट पास करना होगा उसके बाद आपको इन वैबसाइट से पैसे कमा सकते है।
Gotranscript वैबसाइट से आप 1 घंटे में 36 डॉलर कमा सकते है अगर आप 1 घंटे किसी Audio, Video का Transcrition करते है तो आप 1 घंटे में 2500 से 2700 रुपए कमा सकते है।
Hindi Transcrition Website
appen.com
अगर आपको हिन्दी में टेक्स्ट लिखना पसंद है तो आप appen वैबसाइट पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Fun Way to Make Money
Fun Way to Make money भी Best Part Time Job है ये music lovers के लिए सबसे बड़िया है। एसी ही कुछ वैबसाइट पोपुलर है जहां आपको कुछ song सुनाये जाते है और आपको song को सुनकर आपको अपना feedback देना होता है। song को सुनने और review करने के लिए पैसे दिये जाते है जिससे आप पैसे कमा सकते है।
musicxray.com
playlistpush.com
current.us
musicgateway.com
इन वैबसाइट से आप songs सुन सकते है और पैसे कमा सकते है। singer अपनी orignail song sumbit करते है ताकि उनका music prmote हो और fanbase क्रिएट हो। आप एसी वैबसाइट पर register करके अपनी चॉइस के गाने सुन सकते है।
इस काम के लिए आपका कोई भी टाइम फिक्स नही होता है जब चाहे आप song सुन सकते है और अपना feedback दे सकते है इसमें आप जितना ज्यादा टाइम निकलोगे आपको उतनी ही ज्यादा अर्निंग संभव होगी।
जरूर पढ़ें:-Telegram से पैसे कैसे कमाए- पूरी जानकारी हिन्दी में जाने
Gamaing
Gaming के भी एक Best Part Time Job का हिस्सा है इसके जरिये भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको नये – नये game खेलना पसंद है तो आप अपनी gaming की रुचि से पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहें होगे की गेम से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता देता हूँ की कई एसी वैबसाइट है जहां पर Game Devloper अपना गेम testing के लिए देते है।
आप इन वैबसाइट को जॉइन कर सकते है। बहुत सारे गेम में रुचि रखने वाले को गेम खेलने का मोका मिलता है। और इन गेम को खेलने के लिए ये वैबसाइट हमें पैसे देती है। इन गेम को खेलने के लिए जरूरी नही की आप pro gamer है आप नॉर्मल तरीके से गेम कंट्रोल से अपना गेम खेल सकते है जिससे Game Devloper को अपना गेम सुधारने या गेम में क्या क्या दिक्कत आ रही है उनके बारे में पता चलता है।
Game वैबसाइट
Playtestcloud.com
और भी आपको काफी वैबसाइट मिल जाएंगी। इसके जरिये आप जीएचआर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।
ये कुछ Best Part Time Job थी इन jobs को 10th और 12th पास हुए स्टूडेंट भी इन पर काम कर सकते है। अगर कोई स्टूडेंट इन पार्ट टाइम जॉब का इस्तेमाल करता है हो उसे अपनी पढ़ाई करने का भी पूरा समय मिल जाता है।
शुरुआत में जब कोई स्टूडेंट इन जॉबस में काम करता है तो उन्हें अपना समय का सेडुल बनाना होगा क्योकि कोई भी काम की शुरुआत करते है तो हमें एक बार दिक्कत आती है और फिर धीरे धीरे सब कुछ आपके डेलि रूटीन में सेट हो जाता है।
आप अपने इन्टरेस्ट के हिसाब से कोई भी जॉब अपना कर या स्टार्ट करके अपना डीसंट अर्निंग सोर्स फील्ड करे। आपको इस काम जो ज्यादा समय देने की भी जरूरत नही है आप इस काम को कम समय के लिए भी कर सकते है जिससे आपका अच्छा खासा खर्चा निकल जाता है।
भविष्य में आपको इस काम के बारे में क्नौलेज भी बढ़ेगी और इस काम को आप और भी बेहतर तरीके से कर पाओगे इन जॉब्स को करके आप महीने के लाख रुपए भी कमा सकते है।
जरूर पढ़ें:-Flipkart se paise kaise kamaye- पैसे कमाने का तरीका हिन्दी में जाने
निष्कर्ष:-
दोस्तो आज के आर्टिकल में हमने Best Part Time Job के बारे में जाना है। पार्ट टाइम जॉब की आपको वैबसाइट भी बता दी है है आप उनके जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है। आशा करता हूँ की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो के साथ और सोश्ल मीडिया एर शेयर जरूर करे।
आपको एसी ही और intresting पार्ट टाइम जॉब के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स मे बता सकते हो। आपके लिए एसी ही और पार्ट टाइम जॉब लेकर आउगा। अगर आपको इन सभी जॉब्स में कोईसमस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में पुछ सकते है।
0 Comments