नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम Call Record Karne Wala App के बारे में जानने वाले है। काफी बार ऐसा होता है की हमें कोई इंपोर्टेंट काल्स आती है और फिर हमें वह कॉल दुबारा सुननी हो तो हमें कॉल रिकॉर्डिंग एप की जरूरत होती है, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में कुछ बड़िया कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में जानेगे।
दोस्तों आज के समय में हर काम ऑनलाइन संभव है, और हर काम हम अपने फोन से घर बैठे आसानी से कर सकते है। आज के इस समय में काफी रिकॉर्डिंग एप्स आ चुके है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ बड़िया एप्स के बारे में जानेगे, जिनसे आप आसानी से कोई भी कॉल रिकॉर्ड करके दुबारा से सुन सकते है। अगर आप भी इन एप्स के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़कर जनकरी ले सकते है और एप्स को भी डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Hamraaz App Kaise Download Kare
Recording Karne Wala Apps
Call Record Karne Wala App: आज के समय में आपने बहुत से कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में जानते होगी, और काफी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स ऐसे होते है, जिनसे कुछ समय कॉल रिकॉर्डिंग होती है लेकिन कुछ समय बाद वह एप्स काम नहीं करते है, इसलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ बड़िया कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में बताने वाला हूँ।
अगर आप भी इन कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके कॉल रेकॉर्ड करना चाहते है तो आपको नीचे स्टेप से सभी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में जानकारी दी गयी है, और नीचे डाउनलोड बटन भी दिया गया है जहां से आप कॉल रिकॉर्डिंग एप्स डाउनलोड भी कर सकते है।
Call Recorder – Cube ACR App

सारी जानकारी हिन्दी में दी गयी है आप आर्टिकल को पूरा पढ़कर कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में जान सकते है।यह Call Recorder – Cube ACR एप कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे बड़िया एप है, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग करने के बाद आप जब चाहे सुन सकते है। इस एप की खास बात यह की इस एप से आप whatsapp Call, Skype Call, Viber Call और Instagram Call किसी भी तरह की औडियो कॉल को आप इस एप से रेकॉर्ड कर सकते है। काफी आंड्रोइड मोबाइल यूजर्स के द्वारा इस एप का इस्तेमाल किया जाता है।
Star- 3.9 Stars
App Size- 10 MB
Rate- Rated for 3+
Download- 10M+ Downloads
इससे ही आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी बड़िया एप है। अगर आप भी किसी एप्स या नॉर्मल कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो इस एप का इस्तेमाल आसबी से कर सकते है। यह एप आपको प्लेस्टोर पर मिल जाता है जहां से आप इस एप को डाउनलोड कर सकते है, और नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते है और किसी भी तरह की कॉल रिकॉर्ड करके सुन सकते है.
जरूर पढ़ें:-Internet Ki Speed Kaise Badhaye 2022
Automatic Call Recorder App

Call Record Karne Wala App: यह एप भी कॉल रेकॉर्ड करने के लिए काफी बड़िया और जाना माना एप है जिसे बहुत से मोबाइल यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और इस एप को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। इस एप में आपको एक ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है, जिसे ऑन करने के बाद में आप जब भी किसी को कॉल करेगे या आपके पास किसी का कॉल आएगा तो ऑटोमैटिक वह कॉल रिकॉर्ड हो जाती है।
Star- 3.7 Stars
App Size- 6.7 MB
Rate- Rated for 3+
Download- 100M+ Downloads
यह काफी बड़िया एप है जिसे लाखों करोड़ों मोबाइल यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी इस एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते है और बार बार कॉल रिकॉर्डिंग ऑन/ऑफ का झंझट खत्म कर सकते है।
CallApp: Caller ID & Recording App

यह काफी बड़िया एप है इस एप में आप कॉल रिकॉर्ड करने के साथ साथ कई और भी फीचर्स मिलते है। इस एप से किसी अंजान या unknown नंबर से कॉल आता है तो यह एप आपको उसका नाम और उसकी डिटेल्स की जानकारी भी देता है। इस एप से आप किसी को कॉल भी कर सकते है और मेसेज भी कर सकते है। यह एप काफी शानदार एप है।
Star- 3.9 Stars
App Size- 29 MB
Rate- Rated for 3+
Download- 100M+ Downloads
यह काफी बड़िया एप है जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग के साथ साथ आपको काफी बड़िया फीचर्स मिल जाते है। यह बिलकुल नया एप है जो 2022 में ही आया है। अगर आप भी इस एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और कॉल रिकॉर्डिंग का आनंद ले सकते है।
जरूर पढ़ें:-मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें | Manrega ki List Kaise Check Karen 2022
Smart Recorder

Best Call Recording App: Smart Recorder काफी बड़िया एप है जिसमें काफी हाइ क्वालिटी के साथ आपको कॉल रिकॉर्डिंग देखने और सुनने को मिल जाती है। इस एप को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान और सिम्पल है। इस एपसे आप लबे समय तक की भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है यह काफी बड़िया एप है जो आपको इस्तेमाल करने में भी किसी तरह की समस्या नही आती है।
Star- 4.3 Stars
App Size- 3.2 MB
Rate- Rated for 3+
Download- 10M+ Downloads
Smart Recorder एप रिकॉर्डिंग करने के लिए काफी शानदार एप है जिसमें आप हाइ क्वालिटी के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते है। अगर आप भी इस एप के इस्तेमाल से रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो नीचेड़िए गए Download बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
Call Recorder App

Call Recorder एप स्पेशल कॉल रिकॉर्डिंग के लिए बनाया गया है जिसमें आपको कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा कोई और फीचर्स नही मिलता है और इस एप को इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है। यह एप भी कॉल रिकॉर्डिंग के लिए काफी बड़िया एप है।
Star- 131 Stars
App Size- 6.4 MB
Rate- Rated for 3+
Download- 1M+ Downloads
यह काफी बड़िया एप है रिकॉर्डिंग का जिसमें आपको सिर्फ रिकॉर्डिंग का ही फीचर मिलता है। अगर आप इस का इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें- Location Check Karne Wala App
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने Call Record Karne Wala App के बारे में जाना है, आर्टिकल में बताए गए सभी कॉल रिकॉर्डिंग एप काफी बड़िया है और काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप है। आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
ताकि सभी आंड्रोइड मोबाइल यूजर्स को Call Record Karne Wala App के बारे में जानकारी मिल सकें। आपको किसी भी कॉल रिकॉर्डिंग एप में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट मे पूछ सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
जरूर पढ़ें:-किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें- Kisan Samman Nidhi Yojan mei Apana Naam Kaise Dekhen
0 Comments