नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है की Fm Whatsapp Kya Hai | Fm Whatsapp Download Kaise Kare, Fm Whatsaap से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में जानेगे।
आज के इस ऑनलाइन समय में सभी आंड्रोइड फोन यूजर्स Whatsapp का इस्तेमाल करते है। Whatsapp हमारे बहुत काम भी आता है अगर किसी को कोई डॉकयुमेंट या अन्य कोई फोटोज, विडियोज, भेजने के लिए इस्तेमाल करते है। Whatsaap की social media में एक अहम भूमिका है। इंटरनेट यूजर्स और व्यापारी और अन्य businessman Fm Whatsaap के जरिये ही अपना काम धंधा ज़्यादातर करते है।
Whatsaap पूरे world में इस्तेमाल करने वाला एप है। आजकल तो Whatsaap में एक नया फीचर भी आया है, जिससे हम Whatsaap के जरिये एक दूसरे को पैसे भी ऑनलाइन Whatsaap के जरिये ही भेज सकते है।
आपने शायद ही fm whatsapp का नाम सुना होगा, अगर नही सुना है तो आज सुना लीजिये और Fm Whatsapp के बारे में इस आर्टिकल के बारे में सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ।
जरूर पढ़ें:- Instagram Story Download Karne Wala App 2022
Fm Whatsapp Kya Hai
Fm Whatsapp संदेश भेजने और संदेश प्राप्त करने वाला मोबाइल एप है, जिसमें Whatsapp से अलग और कुछ ज्यादा फीचर्स आपको मिल जाते है। Fm Whatsaap की फुल फॉर्म “Fouad Mokdad Whatsapp” है, Fm Whatsaap का नाम ऐसा इसलिए रखा था क्योंकि यह (Devloper) नाम Fm Whatsapp को बनाने वाले का है।
Fm Whatsapp App Download | Fm Whatsapp Download
Fm Fhatsapp Download करना बहुत ही आसान और सिम्पल है जिसे आप सिर्फ 2 मिनिट में download कर सकते है। आपको नीचे कुछ step बताये गये है जिनको आप अच्छे से पढ़कर और इस्तेमाल करके Fm Whatsaap Download कर सकते है।
. सबसे पहले आपको अपने आंड्रोइड फोन में Browser को ओपन कर लेना है।
. Browser को ओपन करने के बाद आपको browser के सर्च बार में Fm Whatsaap App Download से सर्च कर लेना है।
. सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे रिजल्ट्स मिलेगे जिसमें से आपको सबसे पहली वाले पर क्लिक कर देना है।
. क्लिक करने के आपको आपको थोड़ी बहुत ऍड दिखाएगा जिनको कट कर देना है।
. ऍड को कट कर देने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है।
. जब आप नीचे स्क्रोल डाउन करेगे तो आपको Fm Whatsaap download से ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
. क्लिक करने के बाद Fm Whatsaap download होना शुरू हो जाएगा।
यह सभी स्टेप समझने के बाद आप Fm Whatsaap को आसानी से Download कर सकते है। आपको Fm Whatsaap प्लेस्टोर पर नही मिलेगा, क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है। अगर आप आसानी से इस एप को Download करना चाहते है तो नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक करके Fm Whatsaap Download कर सकते है।
Fm Whatsapp Update Kaise Kare
Fm Whatsapp Update करना बहुत ही आसान और सिम्पल है। नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करके Fm Whatsapp Update कर सकते है।
. सबसे पहले आपको अपने फोन में Browser ओपन कर लेना है।
. ओपन करने के बाद आपको Fm Whatsapp Update App से सर्च कर लेना है।
. सर्च करने के बाद आपको Fm Whatsapp की main वैबसाइट पर जाकर Fm Whatsaap Update कर सकते है।
अगर आपको गूगल पर सर्च करने पर Fm Whatsapp Update नही मिल रहा है तो नीचे दिये गये Update बटन पर क्लिक करके Fm Whatsapp Update कर सकते है।
Fm Whatsapp Account Kaise Banaye
Fm Whatsaap पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान और सिमपल है। आपने नॉर्मल Whatsaap पर अकाउंट तो बनाया ही होगा उसी तरह से आप Fm Whatsaap में अकाउंट बना सकते है बाकी आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करके Fm Whatsaap पर अकाउंट बना सकते है।
. सबसे पहले आपको Fm Whatsaap download और इन्स्टाल कर लेना है।
. इन्स्टाल करने के बाद आपको Fm Whatsaap को ओपन कर लेना है। click agree and continue.

. ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है।

. Next पर क्लिक करने के बाद आपके पास OTP आएगा OTP डालकर continue पर क्लिक कर देना है।
. जिसके बाद आपसे कुछ permission मगेगा जिन सभी को Allow कर देना है।
. सभी Parmission Allow करने के बाद आपका Whatsapp चालू हो जायेगा।

Fm Whatsaap चालू होने के बाद आप अपने फ्रेंड्स को या अन्य को मैसेज या chat कर सकते है।
जरूर पढ़ें:- Rani 27 Contact App se Paise Kaise Kamaye 2022
Fm Whatsapp Feature | Fm Whatsaap Features Hindi
Fm Whatsaap में आपको बहुत सारे बड़िया और अच्छे अच्छे फिचर्स मिल जाते है जो आपको पहले कभी किसी और Whatsaap में नही मिले है, एक बार इस Fm Whatsaap का इस्तेमाल करके जरूर देखे आपको काफी पसंद आएगा।
- Call Filter/Blocker
- Media Sharing
- Themes Store
- Anti-Delete Messages
- New Emoji Variants
- App Launcher and Notifications Icons
- Colors and Customizations
- Full Resolution Image Sharing
- Fonts and other mods
यह 9 फीचर्स इस एप में नये आये है इन्हें एक बार इस्तेमाल करके देखे, आपको काफी अच्छा लगेगा।
Kya Fm Whatsapp Safe Hai
GB Whatsapp, Whatsapp Plus, Fm Whatsapp, YO Whatsapp, OG Whatsapp यह सभी Whatsapp Application Official Version नही है, यह Unofficial Version है। इन सभी Whatsapp का इस्तेमाल करने से आपकी प्राइवेसी सुरक्षित नही रहती है। कृपया ध्यान से और सोच समझकर ही इन Whatsapp Version का इस्तेमाल करें।
Fm Whatsapp Review
Fm Whatsapp में काफी बड़िया बड़िया और अच्छे Features दिये गये है, जिस कारण Fm Whatsapp काफी इंट्रेस्टिंग बन जाता है। अगर आप नॉर्मल Fm Whatsapp इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा Whatsapp साबित हो सकता है। Fm Whatsapp एक Unofficial Version है जिसके वजह से Fm Whatsapp App में आपकी प्राइवेसी सुरक्षित नही रहती है।
प्रश्न- Fm Whatsaap किसके द्वारा बनाया गया?
उत्तर- Fm Whatsapp “Fouad Mokdad” के द्वारा बनाया गया है।
प्रश्न- Fm Whatsapp की फुल्ल फॉर्म क्या है?
उत्तर- Fm Whatsapp की फुल्ल फॉर्म “Fouad Mokdad WhatsApp” है।
प्रश्न- fm whatsapp किस देश का App है?
उत्तर- fm whatsapp अमेरिका देश का App है।
जरूर पढ़ें:- E Shram Card Kaise banaye | e sharm card online apply 2022
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Fm Whatsapp Kya Hai | Fm Whatsapp Download Kaise Kare और भी इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने और जाने को मिल जाएगी, आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
ताकि बाकी सभी इंटरनेट यूजर्स और अन्य Whatsaap यूजर्स को भी Fm Whatsapp के बारे में जानकारी मिल सकें। आपको आर्टिकल Fm Whatsaap के बारे में दी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये।
0 Comments