अपने मोबाइल में Instagram ki id Kaise Banate Hain, आज के समय में इंस्टाग्राम का काफी ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है, और जो नए यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रहें है उन्हें आपण इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने में काफी समस्या आ रही है। इस आर्टिकल में हम स्टेप से जानेगे की Instagram Par id Kaise Banate hain.
आज के इस सोश्ल मीडिया के समय में इंस्टाग्राम सबस्ते ज्यादा आंड्रोइड मोबाइल यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला एप बन चुका है, और आए दिन इंस्टाग्राम पर लाखों अकाउंट बनाए जाते है। जो इंस्टाग्राम पहले से इस्तेमाल कर रहें है उनको तो पता है की इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाया जाता है, लेकिन जो नए यूजर्स है उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए के लिए काफी दिक्कत आती है।
जो इंस्टाग्राम पर नए यूजर्स अपना अकाउंट बनाना चाहते है, उनके लिए यह बहुत ही खास जानकारी होने वाली है।
जरूर पढ़ें:-स्पिन करके पैसे कैसे कमाए- Spin Karke Paise Kaise Kamaye [50,000 महिना]
Instagram par New Account Kaise Banaye
Instagram ki id Kaise Banate Hain: इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना आसान और सिम्पल है, लेकिन नए यूजर्स को इसमें कुछ दिक्कत और समस्या आ रही है। अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर अपना नया अकाउंट बनाने में समस्या आ रही है तो आप भी नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है।
स्टेप-1
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले instagram एप को डाउनलोड और इन्स्टाल करके इंस्टाग्राम एप को ओपन कर लेना है।
स्टेप-2
इंस्टाग्राम एप ओपन करने के बाद आपको create a new अकाउंट पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप-3
create अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Username डाल देना है, और Next बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4
आगे आपको अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाल देना है जिससे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो, पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-5
फिर आपको Add new phone or email पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप-6
फिर आपको अपना फोन नंबर या जीमेल डाल देना है और नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करके थोड़ा सा इंतजार कर लेना है।

स्टेप-7
फिर आपके conect a facebook और skip का ऑप्शन मिलेगा जिसमें अगर आप फेस्बूक से कोनेक्ट करना चाहते है तो conect a facebook पर क्लिक कर दे नही तो skip पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-8
फिर आपको Add photo और Skip का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें अगर आपको फोटो लगाना है तो आप add photo पर क्लिक करे अगर बाद में फोटो लगाना है तो स्किप पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
स्टेप-9
फिर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का होम पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आप अन्य इंस्टा यूजर्स को फॉलो कर सकते है, अपनी फोटो लगा सकते है।
यह सारा प्रोसैस आसान और सिम्पल है, इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है।
जरूर पढ़ें:-Instagram Best Bio | Instagram Bio Quotes [5000+ Bio]
Instagram par Private Account Kaise Banaye
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पुब्लिक से हटाकर प्राइवेट अकाउंट करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान और सिम्पल है सिर्फ एक मिनिट में आप अपने इंस्टा अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है। इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट होने पर आपके द्वारा अपने अकाउंट में डाली गयी पोस्ट कोई नही देख सकता है जब वह आपको फॉलो करगे और आप उसकी request accept करेगे तभी वह आपकी पोस्ट देख सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आपको नीचे स्टेप बताए गए है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है।
स्टेप-1
आपको अपने राइट साइड में दी गयी इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफ़ाइल पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप-2
प्रोफ़ाइल में जाकर आपको ऊपर थ्री लाइंस पर क्लिक करके setting के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-3
फिर आपको कई ऑप्शन मिलेगे जिसमें आपको ऊपर से 3 नंबर पर privacy का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-4
Privacy में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर ही Praivate Account का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे उसके आगे दिये गए बटन पर क्लिक करके ऑन कर देना है।

इस तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को पुब्लिक से प्राइवेट कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Khet Napne Wala App- जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड 2022
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Instagram ki id Kaise Banate Hain और इंस्टाग्राम अकाउंट को पुब्लिक से प्राइवेट कैसे किया जाताहै, यह सारी जानकारी आपको ऊपर आर्टिकल में पढ़ें को मिल जाएगी। आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि सभी न्यू इंस्टाग्राम यूजर्स Instagram ki id Kaise Banate Hain के बारे में जान सकें और अपना अकाउंट पुब्लिक से प्राइवेट करना सीख सकें।
आपको अगर इस आर्टिकल में दी जानकारी में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में पुछ सकते है। आपको यह आर्टिकल कैसे लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।
जरूर पढ़ें:-IFSC Code Kya Hota Hai- किसी भी बैंक का आईएफ़एससी कोड कैसे चेक करे?
0 Comments