नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम IRCTC Kya Hai- IRCTC ki id Kaise Banaye के बारे में सारी जानकारी हिन्दी में जानेगे। आपने काफी बार IRCTC के जरिये आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से ही रेलवे टिकीट बूक कर सकते है, और किसी भी ट्रेन की आप अपने फोन से लाइव लोकेशन का पता लगा सकते है।
आज के समय में सभी काम ऑनलाइन होने लगे है, और काफी मोबाइल यूजर्स या इंटरनेट यूजर्स अपने फोन से ही ऑनलाइन काम करते है और जिसका उन्हें ना तो कही पर जाना पड़ता है और ना ही उनका समय नष्ट होता है। IRCTC वैबसाइट के जरिये आप कही भी बैठे आसानी से अपनी ट्रेन की टिकिट बूक, कैंसिल और ट्रेन की लाइवे लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते है। अगर आपको इस वैबसाइट के बारे में पता नहीं है, तो आपको नीचे सारी जानकारी दी गयी, जिसको पढ़कर आप भी यह जानकारी ले सकते है।
जरूर पढ़ें:-Ayushman Bharat Golden Card- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022
IRCTC Kya Hai- आईआरसीटीसी क्या है
आईआरसीटीसी एक ऑनलाइन वैबसाइट है, जिससे आप कही भी बैठे ट्रेन की टिकिट बूक करा सकते है, कैंसिल करा सकते है और ट्रेन की लाइव लोकेशन [स्टेटस] के बारे में जानकारी ले सकते है। IRCTC की फुल्ल फोरम-Indian Railway Catering and Tourism Corporation है। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक शाखा है, जिससे आप आसानी से बिना समय गवाए ट्रेन की टिकिट बूक और लाइव लोकेशन चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Logo Banane Wala Apps- लोगो बनाने वाला ऐप [Youtube, Gaming All Type Logo]
IRCTC Full Form in Hindi
IRCTC Full Form in English– Indian Railway Catering And Tourism Corporation
IRCTC ki Full Form in Hindi– भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम होता है।
IRCTC ki id Kaise Banaye- आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाए
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के बारे में काफी मोबाइल यूजर्स को पता नहीं है, जिन मोबाइल यूजर्स को इसके बारे में नहीं पता है,वो इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना सकते है। अगर आप भी आईआरसीटीसी की वैबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते है, तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अकाउंट बना सकते है, और ट्रेन की टिकिट बूक, लाइव लोकेशन के बारे में जान सकते है।
स्टेप-1
आईआरसीटीसी की वैबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है, और IRCTC से सर्च करगे तो आपको सबसे पहले रिज़ल्ट पर क्लिक कर देना है, या फिर आप इस irctc.co.in/nget/train पर क्लिक करके भी इस वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप-2
वैबसाइट ओपन होने के बाद में आपको आपको वैबसाइट की ऊपर की साइड में कई ऑप्शन मिलते है, जिसमें आपको Register का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-3
फिर आपको नैक्सट पेज पर काफी ऑप्शन मिलेगे जिसमें आपको नाम, पासवर्ड, भाषा, सेक्युर्टी क्वेस्चन, बर्थडेट, ईमेल, मोबाइल नंबर, एरिया, स्टेट, पिन कोड और सारी डिटेल्स आपको भरकर नीचे दिये गए ऑप्शन पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4
फिर नैक्सट पेज पर आपको थोड़ी बहुत डिटेल्स डालकर सिम्प्लि Ragister पर क्लिक कर देना है। और आपका सफलतापूर्वक आईआरसीटीसी पर अकाउंट बन जाएगा।

स्टेप-5
आईआरसीटीसी वैबसाइट पर अकाउंट बनने के बाद में आपको आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट लॉगिन करके आप इस वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद में आप आसानी से आईआरसीटीसी वैबसाइट पर अकाउंट बना सकते है, और इस वैबसाइट से आप ट्रेन की टिकिट बूक, ट्रेन की लाइव लोकेशन भी जान सकते है।
जरूर पढ़ें:-Shopping Karne Wala App- Best Shopping Apps
IRCTC Ke Agent Kaise Bane
अगर आप रलवे में काम करना चाहते है, तो आपको इसके लिए आईआरसीटीसी में एजेंट बनाना होगा। आईआरसीटीसी में एजेंट बनने के लिए आपको रजिस्टर फोरम लेकर उसमें मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, नाम, एड्रैस, बिज़नस नाम, सिटि, पिनकोड, स्टेट आदि सभी जानकारी बार देनी है।
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको 30,000 तक की रजिस्टर फोरम भरनी होती है। 30,000 में से आपके 20,000 रुपये सेक्युर्टी के रुप में जमा करते है। इस तरह से आप आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर रेलवे मे नोकरी कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Aadhar Card Par Kitne Sim Hai – आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव है ऑनलाइन चेक करें
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने IRCTC Kya Hai- IRCTC ki id Kaise Banaye के बारे में सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
ताकि सभी यात्रा करने वालों को या मोबाइल यूजर्स को भी IRCTC Kya Hai- IRCTC ki id Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी मिल सकें। अगर आपको आईआरसीटीसी वैबसाइट पर अकाउंट बनाने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में पुछ सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
जरूर पढ़ें:-Jio Caller Tune Kaise Lagaye | Jio Caller Tune Kaise Set Kare
0 Comments