नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम Khet Napne Wala App के बारे में जानेगे। आपको जमीन नापने के लिए पटवारी को बुलाना पड़ता है और पटवारी को इस काम के लिए पैसे देने पड़ते है, लेकिन अब काफी एप्स आ चुके है जिससे आप खुद अपनी जमीन को नाप सकते है। इस आर्टिकल में आपको बेस्ट जमीन नापने वाले एप्स के बारे में बताया है जिससे आप अपने प्लाट और खेत को नाप सकते है।
Jameen Napne Wala App: आज के समय में सभी काम ऑनलाइन हो चुके है, और सरकार के द्वारा सभी खेतों की जमीन और घर बनाने का प्लाट सब कुछ ऑनलाइन वैबसाइट पर सारा ज़मीनों का डाटा डाला जाता है। ये एप्स और वैबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाती है और एप्स प्लेस्टोर पर मिल जाते है, जिन पर आपकी खेत की जमीन और प्लाट की सारी जानकारी मिल जाती है। अगर आप एप्स की मदद से अपने खेत की जमीन या प्लाट नापना चाहते है तो नीचे बताए गए एप्स का इस्तेमाल करके आप भी अपनी जमीन नाप सकते है।
जरूर पढ़ें:-IFSC Code Kya Hota Hai- किसी भी बैंक का आईएफ़एससी कोड कैसे चेक करे?
Khet Napane Wala App
आज के समय में सरकार दे द्वारा भी काफी आसान कर दिया गया है अपनी जमीन नापना और बहुत से एप्स भी आ चुके है जिनसे आप अपनी जमीन को नाप सकते है। किसी भी जमीन को आप अपने फोन से बहुत ही आसानी से नाप सकते है, और अपनी जमीन नापना एप्स के माध्यम से और भी आसान हो चुका है। तो चलिये दोस्तों जानते है Khet Napne Wala App के बारे में जिनसे हम अपनी जमीन को नाप सकते है।
GPS Fields Area Measure- जमीन नापने वाला एप

Khet Napne Wala App: GPS Fields Area Measure यह एक आंड्रोइड एप्लिकेशन है, जिससे हम अपनी किसी भी जमीन को नाप सकते है, और इस एप से जमीन या प्लाट नापना बहुत ही आसान है। अगर आपको भी अपने खेत या प्लाट की जमीन नापने के लिए एप्स की जरूरत पड़ती है यह काफी बड़िया एप है और इस एप से जमीन नापने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप बताए गए है जिन्हें फॉलो करके आप अपनी खेत की जमीन या प्लाट को नाप सकते है।
स्टेप-1
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से GPS Fields Area Measure को अपने फोन में इन्स्टाल करके ओपन कर लेना है।
स्टेप-2
GPS Fields Area Measure App को ओपन करने के बाद अगर आप इस पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो अकाउंट भी बना सकते है नही तो ऊपर दिये गए लोकेशन पर क्लिक कर देना है, उससे आप जिस जगह पर हो उसकी लाइव लोकेशन दिखाएगा।

स्टेप-3
आगे आपको नीचे दिये प्लस (+) बटन पर क्लिक करके Area के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4
इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगे पहला ऑप्शन की आप एरिया सिलैक्ट करके चेक कर सकते है और दूसरे में आप अपनी जमीन के चारों और चक्कर लगाकर चेक कर सकते है। उदाहरण के लिए मेंने पहले ऑप्शन Manual measuring पर क्लिक किया है।

स्टेप-5
एरिया सिलैक्ट करने के बाद इसकी लंबाई और चोड़ाई ऊपर देख सकते है की आपकी जमीन कितनी लबाई और चोड़ाई की है।

इस प्रोसैस और स्टेप को फॉलो करके सिर्फ 2 मिनिट में अपनी जमीन और प्लाट को आसानी से नाप सकते है। यह एप आपको प्लेस्टोर पर मिल जाता है और नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके भी आप GPS Fields Area Measure एप को डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें? 2022
Area Calculator for Land App

Area Calculator for Land App से आप अपनी खेत की जमीन या प्लाट को मापने के लिए यह सबसे बड़िया और उपयोगी एप है जिससे आप चंद मिनटों मे अपनी जमीन को नाप कर सकते है। इस एप में आपको एरिया का एक मेप मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपने एरिया जैसे खेत की जमीन और प्लाट के एरिया को सेकलेक्ट करके अपनी जमीन नाम सकते है।
यह एप जमीन नापने वालों के लिए बहुत ही बड़िया एप है, काफी लोग जो जमीन को एप की सहायता से मापते है वो इसी एप का चयन करते है क्योंकि इस एप से आप किसी भी जमीन को आसानी से और कम समय में नाप सकते है। इस एप से आप रियल टाइम ट्रेकिंग को ऑन करके खेत के चारों और चक्कर लगाकर भी खेत को माप सकते है, और बेहतर, अच्छे तरीके से नकशे का मापन रिज़ल्ट मिल जाता है।
अगर आप भी इस एप के इस्तेमाल से अपनी जमीन और प्लाट को मापना चाहते है तो आपको यह एप प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाता है। नीचे दिये गए download बटन पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते है।
Land Calculator- जमीन नापने वाला एप

Land Calculator App से आप जमीन नाप सकते है। यह काफी बड़िया और शानदार एप है। जो जमीन नापने वाले फील्ड में काम करते है या जो अपनी जमीन खुद नापना चाहते है उनके लिए यह काफी बड़िया एप है और इस एप से आप खुद अपनी जमीन नाप सकते है। अब आप भी इस एप का इस्तेमाल करके पैसे की बचत कर सकते है।
इस एप की मदद से किसी भी प्रकार की जमीन को नाप सकते है, और इसमें आपको एक मानचित्र मिल जाता है जीसमे से आप अपने जमीन के एरिया को सिलैक्ट करके आसानी से अपनी जमीन नाप सकते है। इस एप से आप अपनी जमीन को पॉइंट से पॉइंट जोड़कर नाप सकते है। और यह हर दूरी को सही से मानचित्र में दर्शाता है।
अगर आपको भी अपनी जमीन एप से नापने के लिए एप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और यह एप आपको प्लेस्टोर पर भी मिल जाता है।
जरूर पढ़ें:-Instagram Story से 1लाख महिना कमाओ.
Map Area Calculator- जमीन नापने वाला एप

Map Area Calculator App से किसी भी तरह की जमीन को नापा जा सकता है, और इसमें आप बहुत कम समय में जमीन को माप सकते है। यह काफी बड़िया और शानदार एप आई किसी भी तरह की जमीन को नापने के लिए, और इसमें आपको कई तरह के जमीन नापने के तरीके मिल जाते है।
इससे आप मेप में अपनी जमीन के चारों और रेखा बनाकर अपनी जमीन की लंबाई और चोड़ाई देख सकते है। और यह काफी अच्छा एप है जिसमें आप बहुत ही अच्छे तरीके से जमीन को माप सकते है।
अगर आप भी अपनी जमीन को इस एप का इस्तेमाल करके नापना चाहते है तो नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Instagram Par Follower Badhane Wala App [10 मिलियन महिना ]
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने Khet Napne Wala App– जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे में जाना और इन एप्स से आप कैसे अपनी जमीन को नाप सकते है यह सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर की है। आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों ओर सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि सभी तक Khet Napne Wala App– जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड यह जानकारी पहुँच सकें, और वह भी इस जानकारी का लुप्त उठा सकें। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए।
जरूर पढ़ें:-
0 Comments