नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेगे की पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए | Public App se Paise Kaise Kamaye आज ऑनलाइन का जमाना है, और हर कोई आज किसी न किसी तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा रहा है, क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
दोस्तों आप सभी को पता ही है की प्लेस्टोर पर काफी पैसे कमाने वाले एप रोजाना जुड़ रहें है, लेकिन इन एप्स में कुछ ही ऐसे एप्स होते है तो हमें रियल अर्निंग करवाते है। आज के आर्टिकल में हम पुब्लिक एप के बारे में जानने वाले है। पब्लिक बहुत ही बड़िया एप है जिसे बहुत से आंड्रोइड मोबाइल यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, और इस एप से आप घर बैठे रियल अर्निंग कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Andhbhakt Kise Kahate Hain | अंधभक्त किसे कहते हैं
पब्लिक एप क्या है | Public App Kya hai
यह एक आंड्रोइड एप्लिकेशन है जो काफी पोपुलर न्यूज़ एप है। पब्लिक एप हमें अपने आस पास के एरिया की न्यूज और न्यूज़ की विडियो आप तक पहुंचता है। अपने एरिया और अपने आस पास की तेजी से न्यूज़ देखने के लिए आपको इस एप में लोकेशन को ऑन रखना पड़ता है। पब्लिक एप एक पैसे कमा वाला एप भी है, जिससे आप न्यूज़ देखने के साथ घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।
पब्लिक एप डाउनलोड कैसे करें
Public App se Paise Kaise Kamaye: पब्लिक एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान और सिम्पल है। अगर आप पब्लिक एप को अपने आस पास की न्यूज देखने, या पैसे कमाने के लिए अपने आंड्रोइड फोन में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से सिर्फ 2 मिनिट में डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप-1
पब्लिक एप डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर को ओपन कर लेना है, और ऊपर सर्च बार में Public App से सर्च कर लेना है।
स्टेप-2
सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले नंबर पर ही यह एप्लिकेशन मिल जाएगी, जो सिर्फ 17 एमबी की एप है, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप-3
क्लिक करने के बाद आगे आपको पब्लिक एप के नीचे एक Install का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करने के बाद सिम्प्लि डाउनलोड और इन्स्टाल हो जाएगी।

पब्लिक एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से पब्लिक एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है, और नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करके भी आप पब्लिक एप को डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें:-Call Record Karne Wala App | 5 Best Call Recording App
पब्लिक एप पर अकाउंट कैसे बनाये | Public App par Account Kaise Banaye
पब्लिक एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान और सिम्पल है, नीचे आपको पब्लिक एप पर अकाउंट बनाने के स्टेप बताए गए है जिन्हें फॉलो करके आप भी पब्लिक एप पर अकाउंट बना सकते है।
स्टेप-1
पब्लिक एप पर अकाउंट बनाने के लिए एप ओपन कर लेना है, ओपन करने पर आपको दो ऑप्शन मिलेगे Facebook और Gmail का आपको सिम्प्लि Sign in With Google पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-2
फिर आपको Give Permission पर क्लिक कर देना है, और सभी Permission को Allow कर देना है, जिसमें लोकेशन ऑन हो जाएगी साथ मे।
स्टेप-3
फिर आपको अपने मोहल्ले और आस पास के क्षेत्रों जिनकी आप न्यूज़ देखना चाहते है उनका चयन कर लेना है।
इन तीन स्टेप में आपका पब्लिक एप पर अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद आप अपने आस पास के क्षेत्रों की न्यूज़ इस एप पर देख सकते है।
जरूर पढ़ें:-Hamraaz App Kaise Download Kare
पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from public app
पब्लिक एप वैसे तो एक न्यूज़ एप है जिससे पैसे कमाने से लेकर कोई तालूक नही है, लेकिन आप पब्लिक एप से एक दो तरीको से पैसे भी कमा सकते है और यह न्यूज़ देखने का काफी बड़िया एप है, इस एप को लाखों करोड़ों लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेप-1- Advertisment karke paise kamaye
पब्लिक एप से आप अगर पैसे कमाना चाहते है तो इस एप पर आपको अपनी विडियो डालकर पैसे कमा सकते है। जैसे मान लीजिये की आपकी कोई शॉप है तो आप अपनी शॉप के बारे में अच्छे डिजाइन के कपड़े लोगों को अपनी विडियो में दिखा सकते है, और विडियो को पब्लिक एप पर अपलोड करके साथ मे अपना कोंटेक्ट नंबर ड़े सकते है।
आपकी जो लोकेशन में आते है और जो पब्लिक एप का इस्तेमाल करते है वह इस एप से आपकी विडियो देख सकते है और आपको इससे काफी फायदा होता है और आपके कुस्टमर जुडते है। इस तरीके से आप पब्लिक एप से अपनी शॉप या अन्य किसी तरह के अपने काम की एद्वेर्टिस्मेंट करके पैसे कमा सकते है।
स्टेप-2- Link se paise kamaye
अगर आप पब्लिक एप का इस्तेमाल करते है और आप फेस्बूक, यूट्यूब पर विडियो बनाते है तो आप इस एप से अपना विडियो का लिंक शोर्ट्नर की मदद से शॉर्ट करके शेयर कर सकते है, जिससे आपकी लोकेशन में आने वाले सभी लोगों तक आपकी विडियो पहुंचेगी और आपको उससे काफी सुपोर्ट भी मिलेगा।
जिससे आप आगे और भी विडियो बनाने का होसला होगा, यह काफी बड़िया एप है। जिसमें आपको अपने काम की Advertisement करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें:-Internet Ki Speed Kaise Badhaye 2022
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए | Public App se Paise Kaise Kamaye, आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी काफी पसंद आई होगी, अगर जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
ताकि सभी मोबाइल यूजर्स को पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए | Public App se Paise Kaise Kamaye की जानकारी मिल सकें। आपको अगर पब्लिक एप के बारे में कुछ और भी जानना हो तो आप हमें कॉमेंट में पूछ सकते है, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
जरूर पढ़ें:-मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें | Manrega ki List Kaise Check Karen 2022
0 Comments