दोस्तो में आज आपको चलती फिरती websites के बारे में बताउगा जिनके माध्यम से आप पृथ्वी पर छोटी से छोटी चीजों या वस्तुओ को देख सकते है और फ्लाइट ट्राव्लिंग और कुछ चीजों के बारे में घर बेठे आसानी से जान सकते है। और ये सब चिजे काफी हद तक आपकी मदद करेगी।
Internet Map
सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है। और इस साइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करना है। इस साइट के ओपन होने पर आपको अपनी कंट्री (Country) का नाम डाल देना है अपनी कंट्री का नाम डालते ही आपको अपनी कंट्री के सभी वैबसाइट दिखा देगा। जिसमें Google, Facebook, Whatsaap, Flipkart, और सभी वैबसाइट आपको यहा पेरदेखने को मिल जाएगी। जो वैबसाइट सबसे ज्यादा काम में ली जाती है उस वैबसाइट का साइज़ उतना ही बड़ा होगा। अगर आप इसे ज़ूम करके देखोगे तो आपके कंट्री में जितनी भी वैबसाइट होगी छोटी बड़ी सभी वैबसाइट आपको यहा पर देखने को मिल जाएगी।
जरूर पढ़ें:- iphone इतना महंगा क्यों है
वैबसाइट लिंक- http://internet-map.net/
जेसा आप नीचे फोटो मे देख सकते हो।

Scale of the Universe
आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में इस वैबसाइट को ओपन कर लेना है इस वैबसाइट के जरिये आप पृथ्वी पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों को देख सकते है इसमें आपको मनुष्य से लेकर सभी जीव जन्तु और छोटी से छोटी कणिकाओं को देख सकते है।
वैबसाइट लिंक- http://htwins.net
जेसा आप फोटो में नीचे देख सकते है।

Flight Radar
वैबसाइट को अपने क्रोम ब्राउज़र में ओपें कर लेना है इस वैबसाइट के जरिये आप किसी भी फ्लाइट का रूट पता कर सकते है और कोनसी फ्लाइट किस समय कहा से चलेगी और कहा तक जाएगी। इस वैबसाइट के जरिये आप किसी भी फ्लाइट की टाइमिंग और रूट पता कर सकते है।
वैबसाइट लिंक- https://www.flightradar24.com
जेसा आप नीचे फोटो में देख सकते है।

ये सभी वैबसाइट बहुत ही बड़िया वैबसाइट है ज़िनके जरिये हम घर बेठे किसी भी चीज की जानकारी ले सकते है। ये सभी वैबसाइट बहुत ही मददगार साबित होगी।
निष्कर्ष दोस्तो आज हमने जाना कुछ अमेजिंग वैबसाइट के बारे में जो हम सभी के काम आती है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो को शेयर जरूर करे।
0 Comments